सफलता के मूल मंत्र Success Tips and Ideas आखिर वह कौन सी शक्ति है जो हमारी सफलता या असफलता निर्धारित करती है ? क्या हमारी सफलता को हमारा भाग्य निर्धारित करता है या कोई और ?
सफलता प्राप्ति के लिए क्या जरूरी है ?
यदि हमारा आस्तित्व है तो निश्चित ही हर पल हमारे पास कोई न कोई लक्ष्य होता होगा । इस दुनिया में प्रत्येक मनुष्य की हसरत होती है कि वो सफलता के तमाम ऊंचाइयों को छू ले । परंतु व्यवहारिक जीवन में सभी लोग सफल नहीं हो पाते । आखिर वह कौन सी शक्ति है जो हमारी सफलता या असफलता निर्धारित करती है ? क्या हमारी सफलता को हमारा भाग्य निर्धारित करता है या फिर कोई और ? इस आलेख में हम इन्हीं बिंदुओं पर विमर्श करेंगे ।
क्या लक्ष्य निर्धारण कर लिया आपने ?
कई बार हमें पता नहीं होता कि हमारा लक्ष्य क्या है । हमारे लिए सफलता की क्या परिभाषा है ? उदाहरण के लिए हम गवर्नमेंट जॉब को लक्ष्य बनाते हैं, पर हमें जॉब नहीं पैसा चाहिए । प्रत्येक के लिए सफलता के मायने अलग-अलग होते है ? किसी को पैसा, किसी को शोहरत, किसी को सुकून, तो किसी को पदवी चाहिए । सर्वप्रथम हम यह निश्चित कर लें कि वास्तव में हमारा लक्ष्य क्या है ?
सफलता के महत्वपूर्ण घटक क्या हैं ?
लक्ष्य चुन लेने के बाद हमें कर्म करना चाहिए, तब तक जब तक कि हम अभीष्ट की प्राप्ति ना कर लें । कैसी भी विपरीत परिस्थितियाँ आए हम अपने आत्मविश्वास और इच्छाशक्ति से परिस्थिति को अनुकूल बना सकते हैं । यदि हम अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होंगे तो कोई भी बाधा नहीं रोक सकती ।
कैसे बढाएँ आत्मविश्वास ?
सफलता प्राप्ति के लिए सबसे महत्वपूर्ण घटक आत्मविश्वास है । यदि हम सकारात्मक परिवेश में रहेंगे तो हमारा आत्मविश्वास बढ़ेगा, वहीं नकारात्मक परिवेश में घटेगा । हम एक उदाहरण लेते हैं । एक लड़का गवर्नमेंट जॉब के लिए पटना में तैयारी करता है । यदि कुछेक दिन लोग उसे कहें कि पटना में तैयारी संभव नहीं, तुम्हें दिल्ली जाना चाहिए । आप यकीन मानिये उस लड़के का आत्मविश्वास गिर जाएगा । जिसका असर उसके तैयारी पर साफ दिखाई पड़ेगा । वह मन ही मन मान लेगा कि पटना में तैयारी संभव नहीं । ठीक इसके उलट लोग उसे कहें कि जब छोटे शहर के छात्र गवर्नमेंट जॉब ले लेते हैं फिर पटना में क्यों नहीं ? आप देखिये वही लड़का क्या नहीं कर सकता ।
सफलता के लिए सकारात्म परिवेश आवश्यक
इस तरह से हमने देखा कि आत्मविश्वास हमारे परिवेश पर निर्भर करता है । तो चलिये आज से हम सकारात्मक विचारधारा वाले लोगों के साथ रहें । हम ऐसे दोस्त बनायें जो पॉजिटिव बातें करते हों । ऐसा करने से हमारा आत्मविश्वास बढ़ने लगेगा और हमे सफलता के रास्ते दिखाई देना शुरू हो जायेंगे । तो फिर देर किस बात की दोस्तों ? चलो, हम सफलता के स्वर्णिम अध्याय लिखने के लिए अभी से काम करना शुरु कर दें ।
ये भी पढ़ें !