देश का पहला ‘पुस्तक-गाँव’

सतारा के पंचगनी से लेकर महाबलेश्वर तक की सरजमीं को सुरम्य बनानेवाली पहाड़ी जनपद में छोटी-सी बस्ती है – भिलार । मुश्किल से दो ढ़ाई सौ परिवारों वाली किसानी बस्ती । आबादी यही कोई 28-29 सौ के बीच ही ।  बस्ती से दूर – खेतों और बगीचों की ओर चलें जायें तो जीभ की सरसता बढ़ जाये और बस्ती के भीतर – घरों और दालानों तक पहुँच जायें तो मन-आत्मा की सरसता ।

जीभ की सरसता चटक लाल-लाल स्ट्रॉबेरी से और मन-आत्मा की सरसता रंग-बिरंगी लायब्रेरी से! भिलार बस्ती में जितने घर उतनी लायब्रेरी । हर घर एक लायब्रेरी । एक घर एक विषय की लायब्रेरी । इन लायब्रेरी की पुस्तकें भी कैसी – कविता, कहानी, उपन्यास, जीवनी, डायरी, आत्मकथा, निबंध की शैली में – विचार, इतिहास, विज्ञान,पर्यावरण, धर्म, अध्यात्म, कला, लोक, जीवन विद्या के शिल्प में । बच्चे, बूढ़े, जवान, महिला, थर्ड जेंडर हर किसी के लिए । जो मन कहे, वही पढ़ें । जैसा चाहें – वैसा ही बाँचे ।
बस्स…गली में डिसप्ले बोर्ड देखें और अपनी पंसद की किताबों वाली लायब्रेरी की ओर बढ़ चलें… बस्ती में ऐसी कोई झोपड़ी, मंदिर, स्कूल, पंचायत भवन, पटवारी भवन और सामुदायिक ठौर नहीं जिसमें मनमाफ़िक विषयों वाली लायब्रेरी न हो । लाइब्रेरी की दीवारें भी ऐसी, जहाँ चित्रांकित कला, साहित्य, संगीत, संस्कृति, लोककला, इतिहास और धर्म के दृश्य और प्रसंग आगंतुकों की आँखों को अपने जादू में घेर-घेर लें ।
Country's first 'book village' 1
फोटो साभार : जयप्रकाश मानस जी के फेसबुक वाल से
जिन घरों में जिस विषय से संबंधित पुस्तकें, उसके बाहर उस विषय से संबंधित  लेखकों और साहित्यकारों  के चित्र । प्रत्येक घर में 400 से 500 पुस्तकें । वह भी केवल मराठी नहीं, हिंदी और अँगरेज़ी की किताबें भी । घरों में मेहमान पाठकों के बैठने का बेहत्तर प्रबंध । पुस्तक प्रेमियों के लिए टेबल, कुर्सी, अलमारी, सजावटी छतरी, बेंच…..। कुछ मकानों में तो पाठकों के ठहरने और खाने का भी रोचक इंतजाम । मराठी डिश से मन न भरे तो कुछ चटपटा खाना के लिए गाँव में दो ख़ास रेस्टोरेंट भी । एक पढ़ाकु टूरिस्ट को इस गाँव में समय को सार्थक करने के लिए भला और क्या चाहिए !  और सिर्फ़ इतना ही नहीं – कभी दीवाली, क्रिसमस और गर्मी की छुट्टी में जायेंगे तो साहित्य महोत्सव का भी ख़ास आनंद !
Country's first 'book village' 2
फोटो साभार : जयप्रकाश मानस जी के फेसबुक वाल से
मैंने तो सुना है – सुप्रसिद्ध संगीतकार नौशाद और गीतकार आनंद बक्शी का रागत्मक लगाव रहा है इस बस्ती से । मुंबई से जब-तब मन का निनाद बेरंग हो उठता – सीधे यहीं चले आते थे । अब तो देश-दुनिया से लोग इस गाँव की मिट्टी और पुस्तकों का गंध से खीचें चले आ रहे हैं ।वरिष्ठ अध्येता, संस्कृतिकर्मी और ‘पुस्तकों की नियति’ जैसी चर्चित किताब की लेखिका डॉ. प्रवेश सक्सेना की मानें तो यह ब्रिटेन  के वेल्स शहर के हे-ऑन-वे  की प्रतिकृति है ( जो किताबों का क़स्बा के विशेषण से प्रसिद्ध है) जिसे इस छोटे से खुशनुमा गाँव में साकार कर दिखाने में विनोद तावड़े का स्वप्न और गाँववासियों की प्रतिबद्धता कम रोचक नहीं ।

भिलार यानी 5 लाख से अधिक गाँव, मजरा, टोलों वाले महादेश भारत का पहला ‘पुस्तकों का गाँव’ । मराठी में कहें तो ‘मराठी में ‘पुस्तकांचं गाँव’ ।


यह महत्वपूर्ण जानकारी साहित्यकार जयप्रकाश मानस जी के फेसबुक वाल से लिया गया है ।

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *