अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत होते हैं
भारत रत्न और नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित मदर टेरेसा का पूरा नाम “अग्नेशे गोंकेशे बोज़शियु था” इनका जन्म मेसिडोनिया में 26 अगस्त, 1910 तथा अवसान : 5 सितम्बर, 1997 को हुआ था. मानव-मात्र की पीड़ा हरने की खातिर किए गए कार्यों के लिए 2016 में उन्हें संत की उपाधि दी गई थी.