आईज़ैक असिमोव के प्रेरक विचार
बोस्टन विश्वविद्यालय में जैव-रसायन के प्रोफेसर, और लेखन के क्षेत्र में सर्वाधिक कार्य करने वाले अमेरिकी लेखक “आइजैक असिमोव” को विज्ञान की लोकप्रिय किताबों के लिए जाना जाता है. इनका जन्म 2 जनवरी 1920 में और अवसान 6 अप्रेल 1992 को हुआ.